आर्थिक अपराध इकाई और साइबर में अच्छा काम हुआ है- मानव जीत सिंह ढिल्लो!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

आर्थिक अपराध इकाई और साइबर में अच्छा काम हुआ है

चुनाव होने के बाद बहाली हुई है और उसके बाद दो परीक्षा हुआ है इस माह और परीक्षा माफिया है अनपर ध्यान देते हैं।

एक की गिरफ्तारी शेखपुरा से संजीव मुखिया गैंग का आदमी में भी संजय प्रभात था वो शेखपुरा का था

बीपीएससी में भी केस हुआ था और Eou इस केस को देख रहा था

चंदन को भी गिरफ्तार किया गया है, सीटीईटी मामले में कंकड़बाग और पत्रकारनगर में नीट मामले कैसे हुआ था उसको गिरफ्तार किया गया है।

चंदन TRE BPSC में 54 छात्र से परीक्षा के पहले 1 लाख लेता था और परिक्षा के बाद 8 लाख रुपए लेता था और कोचिंग के नाम पर सभी छात्र को इकट्ठा करता था

चंदन सिर्फ दिखावा के लिए कोचिंग खोला था ताकि कैंडिडेट आए और 2015 से 18 तक खोला था

आय से अधिक संपत्ति मामले में भी कार्रवाई हो गई है

बालू और भू माफिया पर कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया है और हर जिले से माफिया का लिस्ट मंगवाया गया है। भू माफिया अभी 8 लोग को चिन्हित किया गया है और संपत्ति भी अर्जित किया है और PMLA के तहत प्रस्ताव भी भेजा गया है , 37.79 करोड़ हैं।

बालू माफिया को 11 लोग को चिन्हित किया है और उसको भी PMLA के तहत कार्रवाई हो रही है और 50.09 करोड़ हैं और ईडी को भेज रहे हैं आगे करवाई के लिए।

अभियोजन विभाग भी बनाया गया है और 3 कांड एनडीपीएस और 1 कांड में भ्रष्टाचार का कुल 11 लोग को करवाई हुई है और सजा हुआ है।

अभी तक आर्थिक अपराध इकाई ही साइबर देखता है,

अभी तक सवा लाख कॉल सिर्फ फ्राड कॉल आया था।

25 हजार अन्य शिकायत आए हैं

15 दिसम्बर तक 22% पैसा को होल्ड किया गया है और 8 करोड़ राशि को रिटर्न भी किया गया है।

1 हजार साइबर अपराधी की गिरफ्तारी हुई है ।

साइबर इंटेलिजेंस टीम ने 131 गिरफ्तारी की गई है।

RBI के साथ भी हमलोग मीटिंग कर रहे हैं, 616 अकाउंट को चिन्हित किया गया है जिसमें भारी मात्रा में पैसा का ट्रांसफर हुआ है

सोशल मीडिया पर विशेष फोकस किया गया था और 108 केस हुआ है सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ हुआ है, 356 सोशल मीडिया पोस्ट को होल्ड ऑन किया गया है।

दरभंगा में एक सिम बॉक्स का केस हुआ है और सीबीआई केस देख रही है क्योंकि इंटरनेशन मामला है।

डिजिटल अरेस्ट मामले में विशेष फोकस हुआ है और 130 मामलों आया है उसमें 30 गिरफ्तारी हुआ है।

विदेश रहने वाले दक्षिण एशिया में रह रहे लोगों से संपर्क किया गया है 29 लोग से संपर्क किया गया है।

डिजिटल अरेस्ट को लेकर अवेयरनेस कर रहे हैं

पेंशनर हैं उसको भी कॉल आया है तो उसको अवेयर कीजिए और राजगीर में अवेयरनेस प्रोग्राम भी करेंगे

सुप्रीम कोर्ट में भी हैं मामला है और सीबीआई को भी जांच का आदेश दिया गया है और बिहार साइबर क्राइम कॉर्डिनेटर सेंटर में हमलोग कार्य कर रहे हैं।

उड़ीसा पेपर लीक मामले में बिहार के पटना का एक खुरुसुपुर का व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है और सीबीआई गिरफ्तार किया है और उसको बंगाल दीघा पेपर पढ़ाना गया था।

EOU एसपी विनय कुमार का ब्यान

आजकल लोग अपने बैंक अकाउंट को भी रेट पर दे रहे हैं जैसे घर रेट पे देते हैं, गुड विल में किसी को भी अकाउंट अपना शेयर न करे ।

पटना में इस तरह का मामला आया है और उसपे हमलोग देख रहे हैं,

साइबर थाना में ऐसे मामले में केस कर सकते हैं लेकिन उनकी संलिप्तता नहीं होनी चाहिए तभी।

Join us on: