रिपोर्ट राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले से लेगने वाली इंडो नेपाल बॉर्डर पर मुस्तैद एस एस बी जवानों ने दो अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए नेपाल निर्मित शराब, तीन बाइक एवं तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। पहले कार्रवाई में रात्रि के लगभग 7. 00 बजे, बीओपी पारसा (एफ कंपनी) की ड्यूटी पार्टी द्वारा स्पेशल पेट्रोलिंग के दौरान भारत–नेपाल सीमा पर सीमा स्तंभ संख्या 297/1 के निकट, लगभग 150 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र की ओर एक सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। ऑपरेशन के दौरान
नेपाल निर्मित सोफी देशी शराब 300 एम एल की 480 बोतल,
ब्रिक्स सोफी 300 एम एल की 22 बोतल, एसी ब्लैक 375 एम एल 23 बोतल, एक हीरो स्प्लेंडर बाइक (पंजीकरण नं. BR07AY9919), के साथ ही तीन तस्करों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर का पहचान आशिष कुमार, उम्र 26 वर्ष, पिता– अर्जुन राउत, ग्राम– सिरौली, थाना– कमतौल, जिला– दरभंगा (बिहार)।
सत्यम साह, उम्र 23 वर्ष, पिता– राम शंकर चौधरी, ग्राम– सिरौली, थाना– कमतौल, जिला– दरभंगा (बिहार)।
छोटू साह, उम्र लगभग 26 वर्ष, पिता– अमिरी साह, ग्राम– सिरौली, थाना– कमतौल, जिला– दरभंगा (बिहार) को गिरफ्तार कर जब्त शराब , बाइक एवं आरोपियों को संबंधित प्रक्रिया के अंतर्गत पुलिस थाना मधवापुर को सुपुर्द किया गया है।
वही दूसरी कार्रवाई के दौरान समवाय कमला की ड्यूटी पार्टी द्वारा नाका लगाने के दौरान रात्रि के 9. 41 बजे भारत नेपाल सीमा पर सीमा स्तंभ संख्या 270/ 08 के नजदीक 200 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र मे चेकिंग के दौरान एक सफल आँपरेशन को अंजाम दिया गया। इस आँपरेशन के दौरान नेपाल निर्मित सौरव सोफी देशी शराब, 300 एम एल, 1170 बोतल, कुल 351 लीटर। दो हीरो ग्लेमर बाइक बरामद किया गया। वही इस कार्रवाई के दौरान किसी भी तस्कर को पकड़ा नहीं जा सका। बरामद शराब एवं बाइक को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित जयनगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया।