रात्रि में दियारा में परवल की खेती की निगरानी करने गए व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, चेहरे पर कई गहरे जख्म के निशान

SHARE:

रिपोर्ट रवि शंकर अमित/गोबिन्द कुमार

बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना अंतर्गत लहरिया टोला गांव के सामने दियारा स्थित खेत में एक व्यक्ति का शव मिला है। व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। वह प्रतिदिन रात्रि के समय दियारा में परवल की खेती की रखवाली के लिए जाते थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने इस निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान लहरिया टोला निवासी नवाब राय 70 वर्ष के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि रात्रि में परवल की खेती की निगरानी के लिए दियारा गए हुए थे। मृतक खेती बाड़ी करते थे और प्रतिदिन रात्रि में दियारा में निगरानी के लिए जाते थे। सुबह में खेत में मृत पड़े रहने की सूचना मिली, शरीर में चार स्थानों पर चाकू लगने के निशान है और चेहरे पर गहरी जख्म है। पूर्व में गांव के ही एक परिवार से विवाद था, फिलहाल किसी से कोई भी विवाद नहीं था, इस घटना को किसने अंजाम दिया है इसकी कोई जानकारी हमलोगों को नहीं है।

एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतक के चेहरे पर कई जख्म के निशान है। मामले को लेकर एफएसएल को सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया गया है। घटना से संबंधित जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। जो भी इस मामले में सम्मिलित हैं, उनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। अग्रतर विधिसम्मत कार्यवाई की जा रही है।

Join us on:

Leave a Comment