रिपोर्ट रवि शंकर अमित/गोबिन्द कुमार
पटना के बाढ़ थाना अंतर्गत उमानाथ में शराब माफियाओं ने एक महिला और उसके बेटे को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिससे दोनो का सिर फट गया और मारपीट करने वाले युवक का एक दिन पहले बर्थ-डे पार्टी में पिस्तौल लहराने का विडियो सामने आया है।
नीलम देवी ने बताया कि वह उमानाथ में होटल चलाती है। पांच की संख्या में शराब माफियाओं ने हाथ में राॅड लिए बिना किसी कारण के उसके साथ मारपीट की है। शनिवार रात्रि को उसके बेटे के साथ मारपीट करने की महिला को धमकी मिली थी।
राजीव कुमार ने बताया कि महिला के साथ मारपीट हो रही थी, जिसे बचाने के दौरान उसके साथ भी मारपीट की गई। जिससे उसका सिर फट गया।
नीरज कुमार ने बताया कि उसे रात्रि में फोन आया था कि जिसके दुकान में वह काम करता है वहां काम छोड़ दे और अगले ही सुबह उसकी मां दुकान जा रही थी तो उसके साथ मारपीट की गई। दुकान मालिक मनीष कुमार के साथ उन सभी का विवाद है। एक दिन पहले बर्थडे पार्टी में पिस्तौल लहराकर केक काटा गया है, वह सभी शराब माफिया है।
मनीष कुमार ने बताया कि बीती रात्रि बर्थडे पार्टी में हथियार लहराने का वीडियो है और पिस्तौल से केक काटा गया है। शराब बेचने का हम लगातार विरोध करते रहे हैं।
बाढ़ थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि महिला के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। पिस्तौल लहराने का वीडियो नहीं मिला है।