विवाहिता ने पंखे से लटककर दी जान, 12 साल से पति-पत्नी में था विवाद

SHARE:

रिपोर्ट रवि शंकर अमित/गोबिन्द कुमार

बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना अंतर्गत कबीरचक गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता की पहचान निभा देवी (28) के तौर पर हुई है। उसके पति सुनील पासवान दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता है।
ससुर डोमन पासवान ने बताया कि दालान में बैठे हुए थे, पोता ने फांसी लगाने की जानकारी दी। जिसके बाद आनन-फानन में घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ था। वहां मौजूद लोगों ने दरवाजा तोड़कर पंखे से लटके शव को नीचे उतार लिया था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आज दिन में बाजार जाने को लेकर दोनो में विवाद हुआ था। लेकिन उसे बारे में हमने कोई पूछताछ नहीं की थी। वहीं उन्होने बताया कि बारह साल से दोनो पती पत्नी साथ नहीं रहते थे, विवाहिता अपने ससुराल में ही रहती थी लेकिन दोनों अलग-अलग कमरे में जीवन यापन करते थे। विवाहिता को एक पुत्र और एक पुत्री थी। घर में पूजा होने वाला था, जिसको लेकर दोनों उपवास किए हुए थे और अचानक कमरे में बंद होकर उसने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है वहीं मामले की जांच में जुटी है।
थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया।

Join us on:

Leave a Comment