पटना – आसरा शेल्टर होम में फूड प्वाइजनिंग से तीन बच्चियों की मौत, प्रशासन ने जांच टीम गठित की!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

Big breaking

पटना।
बिहार की राजधानी पटना के आसरा शेल्टर होम में फूड प्वाइजनिंग से तीन बच्चियों की मौत की दुखद घटना सामने आई है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से अब तक तीन बच्चियों की जान चली गई है और 12-13 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पहली बच्ची की मौत 7 तारीख को हुई थी, दूसरी बच्ची ने 10 तारीख की रात में दम तोड़ा और 13 तारीख को 12 साल की तीसरी बच्ची की पटना के पीएमसीएच में मौत हुई।

घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो शेल्टर होम में भोजन और पानी की जांच कर रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला साफ-सफाई और फूड प्वाइजनिंग का प्रतीत होता है। जांच रिपोर्ट आज शाम तक आ जाएगी, और दोषी पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

बाइट: डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना

Join us on:

Leave a Comment