रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले में शराब कारोबार के सागर में हजारों परिवार इस कदर फंसा परा है कि पुलिस द्वारा इन कारोबारी को गिरफ्तार करने का लगातार जारी सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस द्वारा पिता – पूत्र, मां- बेटी , भाई – भाई को पकड़ने का अभियान वर्षों से जारी है। ऐसे ही एक शराब कारोबारी पिता – पूत्र को जिला रहिका थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिला की थाना क्षेत्र के सप्ता गांव में शराब कारोवारी शराब का कारोबार कर रहा है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए सप्ता गांव पहुंची पुलिस टीम ने 80.400 लीटर देशी नेपाल निर्मित शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम बिलट मुखिया, पिता जगदीश मुखिया एवं जगदीश मुखिया पति सतीश मुखिया, गांव जगतपुर, थाना रहिका, जिला मधुबनी के रूप मे बताया गया। इस बाबत रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार दोनों पिता पुत्र को 80.400 लीटर देशी नेपाली शराब के साथ गांव सप्ता से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार दोनों पिता – पूत्र के विरुद्ध मद्दनीषेद एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे लेने हेतु व्यवहार न्यायालय मधुबनी भेज दिया गया है । साथ ही थाना अध्यक्ष ने आगे बताया है कि थाना क्षेत्र मे किसी भी सूरत मे शराब कारोबारी एवं माफिया को बक्शा नहीं जायेगा। वही रहिका थाना क्षेत्र के कंट्रोल गांव के दो नाबालिग शराब तस्कर को बाइक से नेपाल निर्मित शराब लेकर जयनगर के दिशा से रहिका के तरफ ले जाते हुए उत्पाद विभाग मधुबनी कि पुलिस ने अरेरा थाना क्षेत्र के कपसिया गांव में पिछा कर धर दबोचा।