बिहार उपचुनाव के चार में से 3 सीटों पर होगी महागठबंधन की जीत- तेजस्वी!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद -तेजस्वी प्रताप यादव ने कहा की पूरे बिहार में अपराधियों का तांडव चल रहा है। मैंने अपराध का आंकड़ा हर महीने जारी किया है जिसमें साफ तौर पर दिखता है कि बिहार में शासन प्रशासन नाम का कोई चीज नहीं है ‌उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार अपराधियों के समक्ष नतमस्तक हो गए लोगों में भय का वातावरण कायम हो गया है ।लोग रात्रि में अपने घर से निकलना मुनासीब नहीं समझते हैं। लालू प्रसाद यादव के घर से नहीं निकलने पर तेजस्वी प्रसाद भड़क गए उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं उनसे पूछिए की मुख्यमंत्री को हाईजैक किसने किया है।
जहानाबाद मे आरजेडी नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से नीतीश सरकार को जमकर घेरा है।उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर 110 अपराधों की लिस्ट जारी की है और सरकार पर जमकर निशाना साधा है‌ ।उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों की दिवाली और कानून व्यवस्था का दिवाला है। दरअसल, जहानाबाद में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे. जैसे ही राजद कार्यकर्ताओं की इस बात की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में एनएच 83 उनके स्वागत के लिए फूल माला लेकर कार्यकर्ता पहुंच गए उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो चुका है।नीतीश कुमार से बिहार नहीं चल रहा है। वे थके हुए मुख्यमंत्री हैं।अपराधियों का तांडव बिहार में मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि 17 महीना में मैंने जो काम किया है।. वह जनता देख रही है।जनता इस सरकार से उब चुकी है। अपराधियों की दीपावली है। कानून व्यवस्था समाप्त हो चुका है।बिहार में लगातार अपराध हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज बिहार की स्थिति देख लीजिए. हमने 110 हत्याओं का डेटा आज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। बिहार में हालत क्या है? अपराधियों का पावर है, अपराधियों की दीपावली है लेकिन सरकार सब कुछ
देख रही है.
डबल इंजन की सरकार से लोग परेशान है।सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की डबल इंजन की सरकार से जनता परेशान हो चुकी है। भ्रष्टाचार बेरोजगारी गरीबी से पहले ही जनता परेशान है। सरकार द्वारा जमीन सर्वे स्मार्ट मीटर जैसे काम कर जनता को परेशान कर रही है।केंद्र सरकार ने बिहार की जनता के साथ धोखा दिया है, ना विशेष राज्य का दर्जा और नहीं विशेष राज्य पैकेज दिया गया है। नीतीश कुमार पूर्ण रूप से थक चुके हैं नीतीश कुमार को भाजपा के लोगों ने हाईजैक कर लिया है तेजस्वी ने जोर देते हुए कहा कि जितना अपराधियों का मनोबल नीतीश कुमार के कार्यकाल में पिछले कुछ वर्षों में बढ़ा हुआ है उतना कभी अपराध बिहार में नहीं हुआ था ।उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में चारों सीट महागठबंधन के प्रत्याशी जीतेंगे।

Join us on:

Leave a Comment