बिहार में डबल इंजन की सरकार में जितना काम हुआ,उतना पहले कभी नहीं हुआ- माहेश्वर हजारी!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

बिहार में डबल इंजन की सरकार में जितना कार्य हुआ है उतना कार्य कभी नहीं हुआ है ।विकास कार्य को मुख्य मुद्दा बनाकर ही बिहार के चार जगह पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा महिलाओं को जो 50% आरक्षण दी गई है इस आरक्षण का लाभ सीधे एनडीए प्रत्याशियों को मिलने जा रहा है‌ बिहार की तमाम महिलाएं जिनको मुख्यमंत्री ने अधिकार दिया सभी महिलाएं एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में जमकर वोट करेंगे और यही कारण है कि चारों सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी। उक्त बातें बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी जहानाबाद के सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चाहे जो विपक्षी पार्टी नीतीश कुमार के बारे में दुष्प्रचार करें लेकिन इसका कोई असर बिहार के चुनाव में होने वाला नहीं है ।उन्होंने प्रशांत किशोर के द्वारा प्रत्याशी खड़े किए जाने पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को अधिकार है नई पार्टी बनाने का और प्रत्याशियों को लड़ाने का ईससे कोई फर्क उपचुनाव में पडने वाला नहीं है। मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में बिहार की चौमुखी विकास हो रहा है। बेलागंज से लेकर तमाम चारों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मजबूती के साथ एनडीए चुनाव लड़ रही है और सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी चुनाव जीतेगे।

Join us on:

Leave a Comment