नितीश कुमार के विकास पर सवाल उठाने वाले प्रशांत किशोर खुद कभी कहीं टिक कर नहीं रहे- रत्नेश सदा!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

PATNA

जेडीयू पार्टी कार्यालय में जनता दरबार में बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा पहुंचे, इस दौरान प्रशांत किशोर पर बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने तंज कसा और कहा वो कान खोल के सुन ले खुद इधर उधर करता है कभी ममता बनर्जी के यहां कभी बीजेपी के यहां कभी आरजेडी के यहां कभी नीतीश कुमार के पीछे पर के आज वो बिहार के जनता की विकाश की बात कर रहे है,
मंत्री ने कहा आंख खोल के वो देखे नीतीश कुमार हर वर्ग के लिए काम कर रहे है,नीतीश कुमार के मुकाबले में देश का कोई सीएम नही है, नीतीश कुमार को अस्त करने भी आता है।

वही आरक्षण के मामले पर रत्नेश सदा ने कहा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर बना इसलिए इस मामले में भी सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश है वह सर्वोपरि है सर्वमान्य है,उसका मैं स्वागत करता हु। इस मामले में एनडीए के दलों में तकरार पर कहा उसका अपना मामला है,उसका व्यक्तिगत दल को बात है लेकिन मेरा मानना है की सुप्रीम कोर्ट जो आदेश दिया है वो सही है।

वही तेजस्वी के द्वारा अपराध को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जाने पर मंत्री ने कहा पहले वह अपने माता-पिता के कार्यकाल का गणना करें की कहां कितना दंगा हुआ , कितना महादलित परिवार को बेघर किया गया , इतना अपहरण अपराध होता था पहले उसका गणना करे तब नीतीश कुमार की बात करे ।

बाइट: रत्नेश सदा, मंत्री ,बिहार सरकार

Join us on:

Leave a Comment