रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी समाहरणालय के सामने सटे बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो के अध्यक्षता में पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय विशाल धरना का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने अपने संबोधन में कहा कि स्मार्ट मीटर एक लूट का मीटर है, इसे बिहार सरकार तुरंत वापस ले वरना आंदोलन बहुत तेज होगा। इसी दरमियान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में लगभग कोई डिपार्टमेंट नहीं बचा हुआ जो भ्रष्टाचार की दलदल से भरा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि पुराने मीटर में जिन व्यक्तियों का बिल 100 200 रुपया या ₹500 आता था आज जहां भी यह स्मार्ट मीटर लगे हैं वहां काम से कम महीने में हजार 2 हजार से लेकर 3 हजार से भी ज्यादा बिल आ रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार एक गरीब राज्य है। जहां 5 किलो अनाज पर लोग निर्भर है और जो गरीब मजदूर 300 की मजदूरी करते हैं अपने बच्चों का पेट भरने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, लुधियाना, मुंबई, कोलकाता के शहर में रोजी रोजगार के लिए जाते हैं। उनका तो सरकार के इस तरह के योजना से जीना दुश्वार हो जाएगा। सरकार को चाहिए जिस तरह से 5 किलो अनाज सरकार दे रही है उसी तरह हम गरीब परिवारों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलनी चाहिए। मधुबनी जिले के कार्यालयों मे लूट मची हुई है। दूसरी और उन्होंने कहा कि जमीन रजिस्ट्री के क्रम में यदि दाखिल खारिज के लिए कर्मचारियों के पास जाते हैं तो मनमाने रुपया देने के लिए मजबूर किया जाता रहा है। यदि पैसे का बंदोबस्त न किया जाए तो आपके फाइल धूल चाटने के लिए मजबूर हो जाती हैं। उन्होंने खेध व्यक्त करते हुए कहा कि मैं भी इस तरह के व्यवस्था से कुपोषित हूं। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि मैं राजनीतिक क्षेत्र से तालुक रखता हूं, जब मेरे साथ इतना वक्त लगाया जा सकता है तो क्या हो रहा होगा आप अनुमान लगा सकते है। 45 दिनों से भी ज्यादा वक्त होने पर भी मेरी फाइल कंप्लीट नहीं हुई तो जरा सोचिए जो आम जनता है या फिर गरीब व्यक्ति हैं उनके साथ क्या हो रहा है। इस तरह कैसे राज्य और जिला का विकास हो सकता है।उन्होंने बिहार सरकार से मांग किया कि भ्रष्ट कर्मचारियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। इन तामम माजरा को देखते हुए भारतीय मित्र पार्टी बिल्कुल ही शांत नहीं रहने वाली है। आने वाले दिनों में आंदोलन काफी उग्र होगा। इसी दरमियान आम जनता से उन्होंने अपील की की 5 साल के लिए ऐसे सरकार को चुने जो बंद पड़े चीनी मिल को चालू करने का काम करें। हर व्यक्ति को विकास के राह पर ले जाना है तो सबसे अहम बात यह है कि 24 से 22 घंटे ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति होनी चाहिए। तभी लोग छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर अपने को सुख समृद्धि के लिए कुछ कर सकेंगे।
मौके पर मौजूद महिला सेल की अध्यक्ष बीना देवी, जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, रामावतार यादव, दिलीप कुमार महतो, छात्र संघ के अध्यक्ष मोहम्मद असलम, मोहम्मद जावेद, निर्मला देवी, दिलीप कुमार महतो, चंदन कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस दरमियान राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महत्व ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधन में पांच सूत्री मांगों का जिक्र किया करते हुए बिजली डिपार्टमेंट की स्मार्ट मीटर लूट की मीटर है इसे तुरंत वापस ले।
जिस तरीके से सरकार 5 किलो गरीबों को अनाज देती है उसी तरह से 200 यूनिट बिजली गरीब एवं किसानों को मुफ्त उपलब्ध किया जाय।
बिहार में लघु उद्योग कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार जल्द से जल्द 24 घंटे में कम से कम 22 घंटे बिजली ग्रामीण इलाकों में आपूर्ति कराए।
दाखिल खारिज के लिए कर्मचारियों के पास जाने के दौरान ऑनलाइन आवेदन किया जाना होता है लेकिन कर्मचारियों की रवैया अच्छी नहीं है। ऐसे कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 40 वर्षों से बंद परे दरभंगा एवं मधुबनी में रयान चीनी मिल और लोहट चीनी मिल चालू करने की पूरी कोशिश होनी चाहिए। जिससे कि किसानों के खेत में सालाना फसल हो सके। उन्होंने सत्ताधारी दल से अपील किया कि चीनी मिल जो बंद पड़ी है उसे शीघ्र चालू कराया जाए और लोगों को रोजगार दिलाया जाए ।
बाइट– धनेश्वर महतो भारतीय मित्र पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष