बैंक के ऊपर से गुजर रहा 11 हजार का बिजली तार कभी भी हो सकता है हादसा

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिरौल गाँव मे बिजली की 11,000 वोल्टेज की हाई टेंशन तार लोगों के लिए कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। किसी के घर के छत या दुकान के ऊपर से पर महज चार-पांच फीट उंचाई से हाईटेंशन बिजली की तार गुजर रही हो तो आप सहज ही अंदाजा लगाया सकते है कि वहां रहने वालों की क्या स्थिति होगी। लेकिन इस खतरे के बिच जान जोखिम में डालकर हरलाखी प्रखंड मुख्यालय के जिरौल गॉव स्थित रामजानकी मंदिर के पास संचालित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र बैंक संचालित किया जा रहा है। यह हाईवोल्टेज तार बैंक पर आ रहे ग्राहकों को यह एहसास दिलाती है कि जरा सी चूक भी जीवन पर भारी पड़ सकती है। यहां आने जाने वाले लोगों के लिए हमेशा हादसे की भी आशंका बनी रहती है। सबसे ज्यादा डर बरसात के मौसम में बना रहता है। जब बारिश के साथ तेज हवा व तूफान का आया कता है। उस समय तार के टूटने का भी डर ज्यादा बना रहता है। हालांकि पहले भी कई घटनाएं तार के टूटने के कारण घट चुकी हैं। लेकिन उसके बाद भी तार को मकान से दूर शिफ्टिंग करने को लेकर विभागीय पहल नहीं किया जाना चिंता की बात है। जब लोगो के द्वारा विभागीय पदाधिकारी से तार हटाने को लेकर शिकायत किया जाता है तो उन्हें कहा जाता है तार शिफ्टिंग का प्रोसेस काफी लंबा है। वहीं तार को हटाने में आने वाले खर्च का वहन भी उपभोक्ताओं को ही करना होता है। इस बात को लेकर स्थानीय दुकानदार व ग्रामीण अरुण कुमार यादव,संजीत मुखिया चंदन कुमार नवल कुमार, छोटू राम,अनिल राम,राजन राम, सहित अन्य का कहना है कि छतों व दुकान के ऊपर से हाईवोल्टेज तार के गुजरने के कारण हमेशा मन में हादसे का आशंका बनी रहती है। छत के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा गया है।जिसके डर से कोई छत पर नही जा रहा है।पूरा परिवार घर में ही कैद होने को मजबूर है। वही बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार इस बात को लेकर शिकायत किया गया। लेकिन इस को लेकर शिकायत के बाबजूद भी कोई फायदा नहीं हुआ । कय घरों के छतो के दीवारों के ऊपर से तार ऐसे गुजर रहा है मानों तार दीवार पर रखा हुआ हो। वहीं कई लोगों का कहना है कि उक्त तार की वजह से पिछले पांच साल से लोग अपना गृह निर्माण कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं। आगे उन्हें ये समझ में नहीं आ रहा है कि उनका गृह निर्माण कैसे होगा। हाईवोल्टेज तार को शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं लोग। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों को कहना है कि बिजली विभाग या तो हाईवोल्टेज तार को शिफ्टिंग करने काम करें या फिर इसके जगह पर लोगों के सुरक्षा काे ध्यान रखते हुए फिलहाल कौभर्ड तार की व्यवस्था करें।

Join us on:

Leave a Comment