रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार
–जमुई जिले के लछुआड़ उच्च विद्यालय के आधार केंद्र पर आधार कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध राशि की वसूली यानि भ्रष्टाचार की शिकायत पर जमुई डीएम राकेश कुमार मौके पर पहुंच गए।और रंगे हाथों पैसा के साथ ऑपरेटर चिंटू कुमार को पकड़ लिया फिर पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।साथ ही एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने का आदेश दिया।वहीं डीएम के अचानक विद्यालय पहुंचने पर हड़कंप मच गया।बताया जाता है कि आधार सेंटर पहुंचकर सर्वप्रथम डीएम ने शिकायतकर्ता से मिलकर सारी जानकारी ली। जांच में आधार आपरेटर चिंटू कुमार की सत्यता सही साबित हो गई।जिसके बाद डीएम के आदेश पर फौरन उसे हिरासत में ले लिया गया।डीएम ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब लछुआड़ उच्च विद्यालय के आधार सेंटर से एक शिकायतकर्ता का फोन आया कि यहां आधार बनाने के नाम पर आपरेटर द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि की मांग की जा रही है।शिकायत पाकर आधार सेंटर पहुंचकर सत्यता की जांच की तो सही साबित हुआ।और आपरेटर चिंटू कुमार को रंगेहाथ पकड़ लिया गया।तलाशी में उसके पॉकेट से अवैध राशि बरामद हुई।डीएम ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से जिले भर के कई स्कूलों में आधार सेंटर की शुरुआत की गई। यहां नए आधार कार्ड बनाने की सुविधा बिल्कुल मुफ्त है। बावजूद कई जगह से आधार निर्माण में अवैध रूप से राशि लेने की शिकायत मिल रही है। उन्होंने कहा कि आरटीपीएस काउंटर की भी शिकायत मिल रही है।जहां कोई भी प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर राशि की मांग की जाती है।घूम घूमकर जायजा ले रहा हूं।डीएम ने लोगों से अपील किया कि आधार सेंटर या आरटीपीएस काउंटर पर जिस भी आपरेटर द्वारा राशि की मांग की जाती है।तो संबंधित ब्लाक के पदाधिकारी को सूचित करें
वाइट -जमुई जिला अधिकारी