बिहार में अफसरशाही आम लोगों को न्याय दिलाने में है बाधक- भाकपा!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

भाकपा के बैठक में राज्य सचिव ने कहा बिहार में अफसरशाही आम लोगों को न्याय दिलाने में है बाधक

मधुबनी जिला सहित सम्पूर्ण बिहार को अकाल क्षेत्र घोषित करने ,भ्रष्टाचार, भूमिहीनों को ज़मीन देने , बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने सहित अन्य जिले के ज्वांत सवालों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का मधुबनी जिला समाहरणालय पर जुझारू प्रदर्शन होगा।
भारतीय कम्युनिस्ट का बैठक जामुन पासवान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय शहीद भवन के भोगेंद्र झा सभागार में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा बिहार में अफसर शाही आमलोगों को न्याय दिलाने में बाधक है । राज्य सरकार सुशासन के नाम पर मीडिया में प्रचार प्रसार करने में व्यस्त है । बिहार का कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है । मुजफ्फरपुर में डॉक्टर कांड , पारो प्रखंड में बलात्कार के बाद हत्या इस बात का ताजा उदाहरण है । मधुबनी में अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि से आमलोग भयभीत है । पुलिस का कार्यशैली संदेह के घेरे में है। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी पहले चरण में बिहार के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों पर 31 अगस्त तक आंदोलन करने की ओर अग्रसर है। बिहार के आधे से अधिक प्रखंडों पर आंदोलन हो चुका है। शेष वांकी पर निर्धारित है । दूसरे चरण में बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा ।
बैठक में पार्टी के सांगठनिक एवं आंदोलनात्मक कारबाई की विस्तार से चर्चा करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा बाढ़ , सुखार एवं बिजली संकट से स्थाई समाधान के लिए बहुद्देशीय हाई डैम निर्माण के साथ ही 8 सूत्री समझौता को लागू करने , किसानों , मजदूरों , भूमिहीनों , छात्रों ,नौजवानों, दलितों ,अल्पसंख्यकों ,महिलाओं के लिए राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में प्रशासनिक मनमानी के खिलाफ 21 सितंबर को मधुबनी समाहरणालय पर जुझारू प्रदर्शन किया जायेगा । जिले के सभी प्रखंडों से पार्टी कार्यकर्ता , हमदर्द ,समर्थक किसान, मजदूर, छात्र एवं नौजवान इस जुझारू प्रदर्शन का हिस्सा होंगे । आगे जिला मंत्री ने कहा बैठक में पार्टी स्कूल , राष्ट्रीय पार्टी के स्थापना का शताब्दी वर्ष की तैयारी , पार्टी के लाल सेना जनसेवा दल का गठन ,सभी जनसंगठनों का सदस्यता सम्मेलन अभियान चलाने का भी निर्णय हुआ है ।
मिथिलेश झा ने कहा बिहार महिला समाज का राज्य सम्मेलन 16,17 नवंबर 2024 ,को मधुबनी में आयोजित करने का फैसला लिया गया है । सम्मेलन के अवसर पर 10000 महिलाओं की विशाल रैली निकाली जाएगी।
बैठक मे राष्ट्रीय परिषद सदस्या राजश्री किरण , राज्य परिषद सद्स्य उपेंद्र सिंह, कृपानंद आजाद , बालकृष्ण मंडल , राकेश कुमार पांडेय ,लक्ष्मण चौधरी , रामनारायण यादव, सूर्यनारायणं महतो , जिला नेतृत्व के साथी तिलिया देवी , मनतोर देवी , सत्यनारायण यादव , बिल्टू प्रसाद महतो , हृदय कांत झा , अमरनाथ यादव , तिरपित पासवान , संतोष झा ,हरिलाल सद़ाय , मोतीलाल शर्मा , अजय कुमार वर्मा , बलराम यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment