ट्रेनों में यात्रियों का सामान लूट-पाट करने वाला गिरोह गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

अगामी श्रावणी मेला-2024 के मद्देनजर रेल क्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-20.04.24 को गाड़ी सं0-12023 अप० जन शताब्दी एक्स में रेल थाना मोकामा से रेल थाना पटना तक सिपाही/06 ओम प्रकाश, सि0/114 जीवछ पासवान, सि0/362 नितीश कुमार एवं म०सि 0/393 रजनी कुमारी की ड्यूटी तकसीम की गर्यो थी। मार्गरक्षी दल के कर्मियों द्वारा उक्त गाड़ी को मार्गरक्षण करते हुये अपने गंतव्य के लिए आ रहे थे। तत्पश्चात गाड़ी पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर खड़ी हो रही थी। तभी मार्गरक्षी के द्वारा देखा गया की गेट के पास चार व्यक्ति ट्रेन के गेट पर खड़ा है तथा आपस में बात-चीत कर रहे है। पुलिस बल पर नजर पडते ही ये लोग उक्त ट्रेन के बोगी में घुसने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त चारो व्यक्तियों को आवाज दिया गया। आवाज को अनसूना कर ये चारो बोगी में ही तेजी से भागने लगे। पुलिस बल के द्वारा उन चारो व्यक्यिों को पकड़ा गया। पकडाये चारो व्यक्तियों से यात्रा के संबंध में पूछने पर संतोषजनक जवाव नही दिये तथा नाम-पता एवं यात्रा टिकट के संबंध में पुछने पर आनाकानी करने लगे। उक्त चारो व्यक्तियों में से किसी के द्वारा यात्रा टिकट प्रस्तुत नही किया गया। पुलिस बल द्वारा सख्ती से नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः ७भः वीर अभिमन्यु कुमार उम्र-27 वर्ष पिता-स्व० राम सागर यादव, सा०-माधोपुर वार्ड नं0-20, थाना-बख्तियारपुर, जिला-पटना 12 रजनीश कुमार उम्र-24 वर्ष पिता स्व० चन्द्रशेखर सिंह, सा०-समतपुर, थाना-मालीमपुर, जिला-पटना 03. संजय कुमार उम्र 26 वर्ष पिता-नागेन्द्र प्रसाद, सा०-माधोपुर वार्ड नं0 20, थाना- बख्तियारपुर, जिला-पटना एवं 04 गणेश यादव उम्र 35 वर्ष पिता स्व० युगल यादव, सा०-मोधोपुर वार्ड नं0-20, थाना-बख्तियारपुर, जिला-पटना बताये। उक्त चारो व्यक्यिों का विधिवत तालाशी लिये जाने के कम में वीर अभिमन्यु के कमर के दाहिने साइड में एक लोडेड देशी कट्टा तथा उसके पहने हुये पैन्ट के दाहिने पॉकेट से एक राउंड गोली एवं दो सक्रीन टच मोबाईल एवं अन्य अपराध कर्मियों के पास से कुल 05 मोबाईल बरामद किया गया। बरामद देशी कट्टा एवं गोली के संबंध में पुछ-ताछ करने पर बतलाया गया कीं हमलोगे गाड़ी में सवार होकर चलती ट्रेन में सुन-सान जगह देखकर यात्रियों को कट्टा का भय दिखाकर उनके आभूषण एवं किमती समानों को लूट-पाट की घटना को अंजाम देते है। आज हमलोग योजना बनाकर इसी उदेश्य से उक्त ट्रेन में सवार हुये थे। उक्त सभी मोबाईल के बारे में पूछने पर बताया गया कि किसी यात्री का है, जो हमलोग चोरी किये है। उक्त चारो अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें