रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी में है पेयजल की बहूत बरी समस्या लोगों ने पंचवटी चौक को जामकर किया प्रदर्शन
बोले-चुनाव के बाद नेता देखने भी नहीं आते
मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के चकदह रांटी रोड में स्थित वार्ड 16,17,21 के लोगों ने पंचवटी चौक काली मंदिर के निकट मुख्य सड़क को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया।
सड़क जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम को लेकर लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है।
जिसे दूर करने की मांग को लेकर आंदोलन करने पर बाध्य होना पर रहा हैं। पानी की समस्या समाधान करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है। बता दें कि चिलचिलाती धूप का सामना करते हुए प्रदर्शनकारी महिलाएं सड़क पर एक कतार मे बैठकर अपना विरोध दर्ज करा रही थी।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चुनाव के समय नेता सिर्फ वोट मांगने आते है हमारी समस्या से उन्हें कोई मतलब नहीं है। मेयर जब से जीत कर गया है वार्ड में झांकने तक नहीं आए और नल जल योजना नाम के लिए हैं दिखावटी पाइप लगा कर चला गया। लेकिन पाइप से पानी की एक बूंद तक नहीं आया। इलाके में पीने के पानी की भारी कमी से लोग जूझ रहा है। बार बार अपील करने बावजूद हमारी दुर्दशा पर सब के सब अधिकारी नेता आंखे मूंद ली हैं। तो बाध्य होकर सरक पर उतरना पर रहा है।