रिपोर्ट-अमित कुमार!
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है। बिहार में बढ़ते अपराध भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। वही सत्ता पक्ष विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने की तैयारी कर ली है। इस बीच बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने अजीबो गरीब बयान दिया है उन्होंने कहा कि उनके नेता जितना सिखाएंगे उतना ही विपक्ष के लोग नाच गान करेंगे चार-पांच दिन या सत्र चलेगा और चार-पांच दिन सदन के बाहर विपक्ष के नेता नाच गान करते हुए नजर आएंगे।
बाइट:-दिलीप जायसवाल, भूमि राजस्व मंत्री