रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मारपीट व बदसलूकी करने से रोकने गई पुलिस पर लोगों ने किया हमला, थानाध्यक्ष को बनाया बंधक, छीने मोबाइल
पुलिस वाहन को भी किया क्षतिग्रस्त, कई पुलिस कर्मी हुए जख्मी, मौके पर पहुंची तीन थाना की पुलिस
मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढंगा पुवारी टोल में बीते मंगलवार की रात करीब 9 बजे के आस-पास मारपीट व बदसलूकी करने से रोकने गई अरेर थाना पुलिस पर आरोपित समूह द्वारा हमला किये जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपितों के द्वारा अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि व पुलिस कर्मियों को करीब दो घंटे तक बंधक बनाकर गाली गलौज व बदसलूकी की गई और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए थानाध्यक्ष के मोबाइल भी छीन लिये गये। थानाध्यक्ष द्वारा घटना की सूचना एसडीपीओ को दिये जाने के एक घंटे बाद रहिका थाना, कलुआही थाना और औंसी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों को बंधक से मुक्त कराया और सभी घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिये रहिका पीएचसी भेजवाया। मिली जानकारी के अनुसार ढंगा पुबारी टोले के पशुपतिनाथ मिश्र की पुत्री साक्षी कुमारी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल है। साक्षी गांव की अन्य लड़कियों व आरोपित पक्ष के शैलेंद्र ठाकुर की पुत्री के साथ मिलकर सामूहिक रूप से एक ऑटो रिजर्व कर मधुबनी मुख्यालय के वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र रोज परीक्षा देने के लिये आया जाया करती थी। जहां बीते सोमवार को परीक्षा देकर लौटने के क्रम में साक्षी को आरोपित पक्ष की लड़की विनती ठाकुर से अगली सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हो गई। घर पहुंचने पर विनती ठाकुर ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी तो मंगलवार को परीक्षा से लौटने के क्रम में ऑटो घेरकर और दूसरा कलुआही चौक के पास नास्ता करने के लिये रुकने के दौरान विनती के परिजनों ने साक्षी को डांट फटकार करते हुए धमकी दी। घर लौटने पर साक्षी ने भी पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। इसके बाद साक्षी के परिजन इस बात की शिकायत विनती के परिजनों से करने पहुंचे तो दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया। इसके बाद आरोपित पक्ष ने समूह बनाकर साक्षी के घर पहुंच उसके परिजनों के साथ गली गलौज, बदसलूकी व मारपीट करने लगे। इस बात की सूचना साक्षी की बहन रोजी ने अरेर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर दल-बल के साथ पहुंचे अरेर थानाध्यक्ष व पुलिस वालों ने पीड़ित लड़की व उनके परिजनों के साथ की जा रही बदसलूकी व मारपीट करने से आरोपितों को रोका तो आरोपित पक्ष के लोग थानाध्यक्ष व पुलिस बलों के साथ भी गाली गलौज और बदसलूकी करते हुए मारपीट करने लगे। इस क्रम में आरोपित पक्ष के लोगों ने थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों को अलग-अलग कमरे में बंद कर घंटो तक बंधक बनाये रखा और थानाध्यक्ष के मोबाइल भी छीन लिये। साथ ही पुलिस वाहन पर भी हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वरीय अधिकारियों को इस बात की दिया गया। सूचना मिलने पर अगले बगल की थाना को इस बात की जानकारी दी गई। आस-पास के तीन थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर बंधक बने थाना अध्यक्ष के साथ ही अन्य पुलिस को मुक्त करवाया। इस संबंध में अरेर थानाध्यक्ष नेहा नीधी ने अपने खुद के बयान पर अरेर थाना में ढंगा गांव के पुवारी टोला के गुलाब ठाकुर, लाल बाबू ठाकुर, जय प्रकाश ठाकुर उर्फ कारी ठाकुर, शैलेंद्र ठाकुर, बिकाऊ ठाकुर, निर्मला देवी, विनती ठाकुर, भगवानजी यादव, रवि साव, सुजीत ठाकुर, राहुल कामत व मनीता कामत के साथ ही अन्य 25 अज्ञात महिला एवं पुरुषों के खिलाफ पुलिस बलों पर हमला करने, बंधक बनाने, गाली गलौज व बदसलूकी करने, धमकी देने एवं सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं बुधवार को तीन लोगों को पुलिस अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बाबत एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। एक भी आरोपित बक्शे नही जायेंगे।