Search
Close this search box.

बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को गाँव के विद्यालयों में किया जायगा पोस्टिंग- के के पाठक!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – संतोष तिवारी!

बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के के पाठक ने कहा बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को गाँव के विद्यालयों में किया जायगा पोस्टिंग…… जो नव चयनित शिक्षक गाँव के विद्यालयों में पोस्टिंग नहीं लेंगे वैसे शिक्षक ट्रेनिंग सेंटर छोड़कर जा सकते हैं….. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के के पाठक बिहार के मुजफ्फरपुर में नव नियुक्त शिक्षक को दिए जा रहे ट्रेनिंग सेंटर पर पहुंचे थे….. के के पाठक ने कहा गाँव के बच्चे गरीब परिवेश से आते हैं वे बड़े बड़े स्कूल में नहीं पढ़ सकते वैसे बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है….. सभी नव नियुक्त शिक्षकों को के के पाठक ने निर्देश दिया कि विद्यालय समय पर जायें और बेहतर ढंग से पढ़ाएं….. सभी शिक्षकों को पोस्टिंग वाले विद्यालय से करीब दस से बारह किलोमीटर के दायरे में ही रहना होगा….. नव चयनित शिक्षकों में ज्यादा महिला शिक्षक चयनित होने पर भी के के पाठक ने खुशी व्यक्त किया और कहा कि सरकार की प्राथमिकता है महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें तरक्की कराना…..

बाइट:- शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के के पाठक

Leave a Comment

और पढ़ें