आरा/आशुतोष पाण्डेय
आरा/भोजपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है, आज सुबह से ही अगिआंव सुरक्षित विधानसभा के माले विधायक मनोज मंज़िल ने अपने समर्थकों के साथ पवना बाजार को जाम कर दिया है, जिससे आरा सहार मार्ग पर वाहनों का लंबी कतार लग गई है, घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस पहुँच समझने का प्रयासः कर रही है, लेकिन विधायक ने पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर बुलाने एवम अपराधियों को पकड़ने पर अड़े हुए हैं
कल शाम में अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई पर हमला एवं फायरिंग करने का है, मामला
शनिवार की शाम में अपराधियों ने पवना के कपड़ा दुकानदार विनोद केशरी और साथ में दुकान चला रहे उनके बेटों पर हमला किया , दुकान से कपड़ा फेंकने लगे और मारपीट करने लगे जब वे लोग विरोध किए तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी.बता दें कि 3 राउंड गोली चलाई, विनोद केशरी और उनके बेटे किसी तरह अपनी जान बचाकर दुकान से हट गये. उसी मामले को लेकर पूरा बाज़ार बंद है और माले के नेतृत्त्व में सड़क जाम कर विरोध हो रहा है. मामला कल ही दर्ज हुआ है, छापेमारी हुई है पर अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हुई है .




