आरा/आशुतोष पाण्डेय
आरा/सुबह के समय मोटरसाइकिल से दौलतपुर जाने के दौरान वीर कुँअर सिंह कॉलेज के समीप आमने सामने दो मोटरसाइकिल सवार की टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त रही, जिसमे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जख्मी युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहाँ डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है
मृतक गांगी निवासी धर्मेंद्र पासवान का पुत्र था
नगर थाना क्षेत्र के गांगी निवासी धर्मेंद्र पासवान का पुत्र सोनू कुमार एवम गौसगंज निवासी मुन्ना यादव रविवार की सुबह मोटरसाइकिल से कहीं जाने के लिए घर से निकले थे, कुछ दूर जाने के दौरान वीर कुँअर सिंह कॉलेज के पास समाने से आ रही मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमे सोनू कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा अमन कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया




