केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने बेगूसराय में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

माननीय सांसद-सह-वस्त्र मंत्री, भारत सरकार -सह- बेगूसराय सांसद श्री गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 12.01.2025 को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में ग्रामीण विकास एवं रोजगार सृजन से संबंधित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। मनरेगा के अंतर्गत जिले में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में किए गए कार्यों पर चर्चा हुई, जिसमें बेगूसराय प्रखंड द्वारा 151.54 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त करने की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त बछवाड़ा एवं भगवानपुर प्रखंडों में भी लक्ष्य से अधिक उपलब्धि दर्ज की गई, जिसे सराहनीय बताया गया।

महिला सशक्तिकरण एवं आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में जीविका परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि नवंबर 2025 तक बड़ी संख्या में महिलाएं कृषि एवं गैर-कृषि गतिविधियों से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। जिले में बैंक सखियों के माध्यम से वित्तीय समावेशन को भी मजबूती मिली है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लिए स्वीकृत आवासों की स्थिति पर चर्चा की गई।
माननीय मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वे के अनुसार सूची का यथाशीघ्र सत्यापन पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के क्रम में सड़क मरम्मती के लिए निर्धारित प्रावधान एवं विस्तृत प्रतिवेदन अगले बैठक में प्रस्तुत करने का निदेश कार्यपालक अभियंता को दिया गया।

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के क्रम में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले द्वारा लक्ष्य से अधिक उपलब्धि प्राप्त करने की जानकारी दी गई। साथ ही आयुष्मान भारत योजना एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण में भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है।
माननीय मंत्री ने जिला अंतर्गत सभी एचएससी, पीएचसी को पूर्ण रूप से सुचारू कराने का निर्देश दिया, साथ ही चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कर उपस्थिति भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

पेयजल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत जिले के अधिकांश घरों में नल से जलापूर्ति सुनिश्चित किए जाने की जानकारी दी गई।
माननीय मंत्री द्वारा जल मिनारों की पानी की जाँच कराने तथा साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही नल-जल योजना को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से जाँच कराने का भी निर्देश दिया गया।

कृषि एवं किसान कल्याण योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिले में ई-केवाईसी कार्य लगभग पूर्ण होने की जानकारी दी गई, जिससे किसानों को योजना का लाभ समय पर मिल सके।
वहीं किसानों को उपलब्ध कराये गये बीज के खराब रहने के कारण फसल बर्बाद होने की जानकारी पर अध्यक्ष द्वारा इसकी जाँच करने हेतु विभाग को अनुरोध करने एवं जाँच उपरण्य विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान माननीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विकास योजनाओं का लाभ पारदर्शी ढंग से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से लंबित कार्यों, ग्रामीण सड़कों एवं आवास निर्माण को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को बैठक में उठाये गये सभी बिन्दुओं पर प्रगति करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग के साथ समीक्षा कर कार्य को प्रगति करने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में माननीय मंत्री गन्ना विभाग बिहार सरकार -सह- बखरी विधायक श्री संजय पासवान, जिला पदाधिकारी बेगूसराय श्री श्रीकांत शास्त्री, माननीय विधान पार्शद श्रीमती उर्मिला ठाकुर, माननीय विधायक बेगूसराय श्री कुंदन कुमार, माननीय विधायक तेघड़ा श्री रजनीश कुमार, माननीय विधायक मटिहानी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, माननीय विधायक चेरियाबरियारपुर श्री अभिशेक आनंद, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र पासवान, उप विकास आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Join us on: