कोचिंग के बहाने दोस्त के साथ घूमने निकली लड़की से गैंगरेप मामले में 6 गिरफ्तार!

SHARE:

आरा/आशुतोष पाण्डेय

आरा/घर से कोचिंग जाने के बहाने अपने दोस्त के साथ घूमने निकली लड़की सोनिया( काल्पनिक नाम) के साथ कुछ बादमाश लड़कों ने बारा गाँव स्थित बगीचा में बलात्कार कर दिया, घटना का अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये, उक्त मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने वादी के बयान पर मामला दर्ज किया था, साथ ही सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था,

पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित टीम को मिली कामयाबी, छह लोगों की हुई गिरफ्तारी

भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया था, उक्त टीम का नेतृत्व एसडीपीओ सह प्रशिक्षु एसपी प्रकाश चंद्र के जिम्मे मिला, उन्होंने मुफस्सिल थाना,कृष्णगढ़ थाना के साथ छापामारी अभियान चलाया, अभियान के दौरान टीम को बड़ी सफलता मिली, और सभी आरोपी पकड़े गये, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि टीम का नेतृत्व एसडीपीओ प्रकाश चंद्र कर रहे थे, जिनके नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई हैं, उसमें परमात्मा कुमार राय, पे० लोटन राम, सा० जगदीश परसीया, थाना जगदीशपुर जिला भोजपुर । (ii) विधानन्द यादव, प) सुखदेव यादव सा0 महकमपुर बारा थाना आरा मुफसिल जिला भोजपुर । (iii) बाबुधन कुमार पैठ रवि शंकर यादव, सा० महकमपुर बारा थाना आरा मुफसिल जिला भोजपुर । (iv) संतोष कुमार, पे० कविन्द्र राय सा० महकमपुर बारा थाना आरा मुफसिल जिला भोजपुर (v) रजीत कुमार, पे० लालबाबु राय सा० महकमपुर बारा थाना आरा मुफसिल जिला भोजपुर । (vi) टुन्नू राय पे० रामचन्द्र राय सा० महकमपुर बारा धाना आरा मुफसिल जिला भोजपुर के निवासी है

पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार ने बताया कि गत 12 जुलाई को सानिया (काल्पनिक नाम) सा०+थाना कोईलवर जिला भोजपुर अपने घर से कोचिंग जाने को बोल कर अपने गाँव के ही दोस्त फहीम (काल्पनिक नाम) के साथ मोटरसाईकिल से घुमने के निकल गयी और फोरलेन से घुमते हुए बारा गाँव के रोड के किनारे पेड के पास खड़े थे, तभी वहाँ दो मोटरसाईकिल सवार चार लडके आये और दोनो से नाम और पता पुछने लगे तथा मोटरसाईकिल का चाभी निकाल लिये और लडका के साथ मारपीट कर लड़की को आम के बगीचा में ले जा कर 2-3 लड़के उसके साथ बलात्कार किये और उसका विडियों साथ के अन्य लड़के बना लिये, पीडिता सानिया (काल्पनिक नाम) ने मुफसिल थाना आकर लिखित आवेदन दिया लिखित आवेदन के अधार पर मुफसिल थाना द्वारा मुफसिल थाना कांड सं0-299 / 23, दिनांक- 12.07.2023, धारा 376 (डी0) भा०द०वि० एवं 4 पॉक्सो एक्ट दर्ज किया गया,अधोहस्ताक्षरी को इसकी सुचना मिलते ही उक्त कांड का सत्यापन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक सह- अनु०पु०पदा० सदर आरा के नेतृत्व में पु०नि० सह थानाध्यक्ष मुफसिल थाना, ओ०पी० अध्यक्ष कृष्णागढ एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया था,जिसमे सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें