बैंक आए एसएसबी जवान और उनकी माँ के साथ पुलिस ने की बर्बर मारपीट!

SHARE:

आरा/आशुतोष पाण्डेय

 भोजपुर जिले में पुलिस की बर्बरता खुल कर सामने आई है।मामला गीधा स्थित स्टेट बैंक शाखा की है जहाँ एसएसबी जवान और उनकी मां के साथ पुलिसकर्मियों की बरबर्ता एवं मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,हालांकि शंखनाद इस वाइरल वीडियो की पुष्टि नही करता,बर्बरता और मारपीट के वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दो पुलिसकर्मियों के द्वारा एसएसबी जवान और उनकी मां को बड़े ही बेरहमी से बैंक परिसर में ही गाली गलौज के साथ पिटाई की जा रही है,पीड़ित परिवार गीधा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बागमझौवा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार उनकी पत्नी देवंती देवी और उनके पुत्र प्रकाश कुमार जो कि सेना के जवान है वह अपने किसी काम से गीधा स्थित एसबीआई शाखा पहुंचे थे, सेना के जवान प्रकाश कुमार ने बताया कि वह अपनी मां को लेकर बुधवार को बैंक पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी मां के साथ बैंक में अपना खाता को जॉइंट करवाने के सिलसिले से गए हुए थे, तब ही बैंक के अंदर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और उनसे उनका पासबुक लेकर चेक करने लगे,इसी बात का सेना का जवान और उनकी मां ने विरोध किया था, जिसके बाद पुलिस और उनके साथ बकझक होना शुरू हो गया, दोनों के बीच बात बढ़ गई और कांस्टेबल और पुलिस के अधिकारी द्वारा उनके साथ मारपीट के साथ साथ भद्दी भद्दी गालियां देना भी शुरू कर दिया गया है, कांस्टेबल और पुलिस अधिकारी के द्वारा मारपीट कर दोनों लोग को घायल कर दिया गया,हालांकि पीड़ित परिवार के शिकायत के बाद भोजपुर एस पी ने त्वरित करवाई की है,इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने उक्त घटना का संज्ञान में लेते हुए पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है आगे की विधि संगत कार्रवाई की जा रही है,हालांकि मीडिया को पुलिस ने तत्काल कुछ भी कहने से इन्कार किया है।
 बाईट/-पीड़ित जवान
 बाईट/-पीड़ित जवान की माँ

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें