Search
Close this search box.

फूल लॉक डाउन में मटरगश्ती कर रहे युवकों को भूली पुलिस ने मेढ़क बना दौड़ाया!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विलियम जैकब की रिपोर्ट!

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर झारखंड सरकार के द्वारा रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की गयी है। जिसको सफल बनाने को लेकर प्रशासन भी मुस्तेद दिखी। इसी क्रम में भूली ओपी क्षेत्र स्थित बी ब्लॉक अम्बेडकर चौक पर विशेष अभियान के तहत मास्क नही पहनने वाले और बेवजह सड़कों पर मटरगश्ती करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करती नजर आई।

सड़कों पर बेवजह निकलने वाले और बिना मास्क के पकड़े गए लोगों को पकड़ कर पुलिस ने पहले तो उनसे कान पकड़ कर उठकबैठक कराया और इसके बाद उनसे सड़क पर मेंढक दौड़ भी करवाया।

बाद में पुलिस ने उन लोगों को कोरोनाकाल को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन करने की हिदायत देकर छोड़ दिया
सब इंस्पेक्टर संतोष रजक ने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर लॉक डाउन सफल रहा है। दुकानें बन्द है। कुछ लोग लॉक डाउन का उलंघन करते पकड़े गए जिन्हें समझा कर छोड़ दिया गया। मौके पर मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें