Search
Close this search box.

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के सत्याग्रह रथ यात्रा का कैमूर में स्वागत सम्मान होगा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम कैमूर जिला की समीक्षा बैठक आज दिनांक 30 मई 2023 को सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज भूगोल विभाग में जिलाध्यक्ष डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अगामी 1 जून 2023 को महात्मा गांधी की भारत में शुरू हुई प्रथम सत्याग्रह के पावन ऐतिहासिक स्थान चंपारण से शुरू होने वाली पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा कैमूर के मोहनिया क्षेत्र से 4 जून 2023 को दिन के 12 से 1 बजे के बीच एनएमओपीएस राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडे के नेतृत्व में मोहनिया पटना मार्ग होते हुए जाएगी। इस सिलसिले में यह निर्णय हुआ है कि जिले के हर विभाग से बड़ी संख्या में कर्मी एक जुट होकर उनका स्वागत सम्मान और समर्थन के लिए आगे आएंगे। बहरहाल सभी विभागों से निवेदन और अपेक्षा की गई है कि अपने स्तर से अपने विभागों में उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव का चुनाव करके जिला स्तर से अनुमोदन प्राप्त कर लें साथ ही हर विभाग से बड़ी संख्या में लोगो को जोड़ें। रेलवे से भी बंधुओ का जुटना एक सुखद संदेश है साथ ही गोप गुट से संपर्क करके इस संघर्ष को उच्चतम स्तर पर ले जाना है। इस संबध में बैनर, स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ से सभी का दमदार स्वागत किया जाएगा। आज की बैठक में सचिव श्री सुशील कुमार सिंह, शिक्षक डॉ मुकेश कुमार, डॉ दीपक श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार,रूप नारायण, राजीव नारायण की गरिमामय उपस्थिति थी। सदस्यों ने इस बात का दुःख जताया है कि कैमूर में सदस्य बहुत निष्क्रिय रवैया अपना रहे हैं जिनमे ज्यादातर अधिकारी और शिक्षक हैं। ऐसी निष्क्रियता से बचना जरूरी है। इस पर अध्यक्ष डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि हमे “न दैन्यं न पलायनम्” का संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा। अर्थात कोई दीनता नहीं चाहिए, चुनौतियों से भागना नहीं , बल्कि जूझना जरूरी है। धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी श्री अदनान आलम ने दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें