कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड अंतर्गत बरांव में शनिवार को दुगोला चैता महामुकाबला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन ग्राम समिति व स्थानीय मुखिया के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भभुआ भाग तीन के जिला परिषद सदस्य सह बीएसपी के प्रदेश महासचिव विकास कुमार सिंह उर्फ लल्लू पटेल रहें।उन्होंने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र प्रदान कर व फूल के मालाओं को पहनाकर किया गया। वहीं चैता का महामुकाबला कैमूर व रोहतास से आए कलाकारों के बीच हुआ। कलाकारों ने बारी बारी से पारंपरिक तरीके से चैता गायन कर गांव व आसपास के जुटे सैकड़ों श्रोताओं को घंटों झूमने पर मजबूर कर दिया। लोग तारीफ में कसीदे पढ़ वाह- वाह कहते दिखे। मौके पर मौजूद जिप सदस्य ने बताया कि पारंपरिक दुगोला चैता महा मुकाबला में पहुंचकर बहुत ही अच्छा लगा। दोनों टीमों के ओर से एक से बढ़कर एक चैता गायन किया गया। लगा ही नहीं की मुकाबले में कोई टीम पिछड़ रही है। उक्त अवसर पर रामपुर प्रखंड प्रमुख घूरा यादव, अमांव पंचायत के मुखिया संजय राम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व आस पास के लोग मौजूद रहें।