कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
शनिवार को कैमूर जिले के भभुआ के एकता चौक पर जनतांत्रिक विकास पार्टी कैमूर के तत्वाधान में स्थानीय नीति लागू करवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इसके तहत नुकड सभा करते हुए शहर आम लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया तथा इस दौरान सैकडो लोगो ने स्थानीय नीति लागू करवाने हेतु अपना हस्ताक्षर किया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल ने कहा कि जब तक राज्य सरकार बिहार की नौकरियां दूसरे राज्यो को बेचना बंद नही करती है तथा बिहार मे डोमिसाइल नीति लागू नही किया जाता है तब तक पार्टी का बिहार के सभी जिलो मे आंदोलन जारी रहेगा। कार्यक्रम मे उपस्थित पार्टी के प्रदेश महासचिव दीपक पटेल ने कहा कि बिहार मे डोमिसाइल नीति लागू नही होने के कारण बिहार के युवा दूसरे राज्यों मे पलायन कर रहे हैं तथा दूसरे राज्यों के युवा बिहार मे आकर सरकारी नौकरी कर रहे हैं। दीपक पटेल ने कहा कि आज राज्य सरकार जो दस लाख नौकरी देने की बात कर रही है। अगर वास्तव मे नौकरी दे भी दे तो उसमे बिहार के युवा 10 प्रतिशत भी नही हो पायेंगे। यह बात किसी से छुपा नही है कि बिहार मे कितना प्रतिशत अंक छात्रो को मिल पाता है।
साथ ही दीपक पटेल ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी जब विपक्ष मे बैठे हुए थे। तब स्थानीय नीति लागू करने की बात करते थे और सरकार मे आने के बाद सब भुल गये। पटेल ने कहा कि उप मुख्यमंत्री जी आपका अभी राजनीतिक जीवन लंबा है और एसे में युवाओ के साथ धोखा कर के कब तक राजनीति कर पाईयेगा। विपक्ष मे रहने पर कुछ बोलते है और सत्ता मे आते ही सब भुल जाते है।
बिहार में बिहारियो के प्रमुख मुद्दाओ को अगर कोई मजबूती से उठा रहा है। तो वह सिर्फ श् अनिल कुमार जी है। जिन्हे हर वक्त बिहारियों की चिंता रहती है। शोषितो वंचितो दलित-महादलितो, पिछडा-अति पिछडो की आवाज बनकर उनके अधिकारो को दिलाने के लिए सत्ता पर बैठे लोगो से लडने का कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह पटेल, महासचिव- अक्षय पटेल, सचिव जयचंद राम, मोहन राम, सुरेश राम, मोहन सिंह, सुमन यादव, राहुल कुमार, विवेक कुमार सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहें।