मास्क नहीं तो टोकेंगे,कोरोना को रोकेंगे !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जफीरुल हक की रिपोर्ट:

2 गज की दूरी औऱ मास्क है जरूरी!

बेतिया। वैश्विक महामारी कोरोना का एकमात्र ईलाज 2 गज की दूरी औऱ मास्क का उपयोग करना है इसलिए विहिप बजरंग दल नगर इकाई ने वाल्मीकि विकास मंच के साथ बेतिया नगर एवम ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह साझा अभियान चलाया
विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मास्क वितरण कर सबको मास्क लगाने एवम कोरोना के प्रति जागरूक एवम सकारात्मक रहने का आह्वान किया ।
मौके पर उपस्थित जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने नगर के जनता सिनेमा चौक पर राहगीरों को रोककर मास्क वितरण करते हुए लोगो को कोरोना के प्रति सजग रहने की सलाह दी ।
वहीं जिला मंत्री रमण गुप्ता ने कहा लॉकडाउन लगने से जिलेभर में कोरोना का प्रकोप कम हुआ है तथा कोरोना से जंग जीतकर आने वालों की संख्या के साथ जिलेवार रिकवरी रेट भी बढ़ी है जो काफी सुखद है।
जिला संयोजक सोनू कुमार ने मास्क वितरण करने हेतु वाल्मीकि विकाश मंच एवम राघव शरण पाण्डे का आभार जताया और कहा इस विकट परिस्थिति में जो जनसेवा हेतु आगे आता है ईश्वर का आशिर्वाद उन्हें निश्चित ही मिलता है ।
नगर सह संयोजक गाँधी श्रीवास्तव, नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता,सह मंत्री आयुष बर्णवाल, राजीव मिश्रा उर्फ गोल्डेन ने चौक- चैराहो एवम ग्रामीण क्षेत्रों में घूम- घूम कर मास्क वितरण किया और लोगो को सजग रहने की सलाह दी ।

Leave a Comment

और पढ़ें