रिपोर्ट: अनमोल कुमार

पटना | वैक्सीनेशन की कमी की चर्चा करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राजेश राठौर ने बताया कि लोकतंत्र में तानाशाह के लिए कोई जगह नहीं है | उन्होंने कहा कि बिहार के कई जिलों में वैक्सीनेशन की कमी से ना केवल 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर से लौटना पड़ रहा है, बल्कि इसके ऊपर के लोगों को भी कई टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन का दूसरा डोज भी नहीं लग पा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे लोग हताशा व निराशा हैं| श्री राठौर ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वैक्सीन के आभाव का पोस्टर लगाए जाने पर दिल्ली में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। क्या यह तानाशाह नहीं है? प्रजातंत्र में अपने अधिकार की मांग करना क्या गुनाह है ? लोग यही गुहार कर रहे हैं कि हमारे बच्चों को लगने वाला वैक्सीनेशन सरकार ने विदेश भेज दिया |