होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को कंट्रोल रूम के डॉक्टर दे रहे हैं परामर्श!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जफीरुल हक की रिपोर्ट:

बेतिया। पश्चिमी चंपारण
जिला मुख्यालय में कोविड-19 जिला कंट्रोल रूम अपने कार्य को लेकर काफी तत्पर दिख रहे हैं। जिले में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को टेलिफोनिक चिकित्सीय सुविधा, सलाह की सुविधा प्रदान की जा रही है ,जो पेसेंट पूर्व में कोविड-19 से प्रभावित हैं याअभी भी प्रभावित हैं और होम आइसोलेट हैं उसको दूर भाषिक परामर्श सलाह के बाद उस पेसेंटट की स्थिति से अवगत होते हुए होम डिलीवरी मेडिकल किट पहुंचाया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए जिला कंट्रोल रूम के डॉक्टर अमीरीश सिंह ने बताया कि जिला कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर से डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। इस मौके पर डॉ खुशबू रानी , स्वास्थ्य प्रशिक्षक प्रभु बैठा, झापस पासवान , समीउल्लाह, डीईओ एवं कंट्रोल रूम के कर्मी जितेंद्र कुमार ,धनंजय राय ,रमेश कुमार ,त्रिपुरारी शरण उपाध्याय, ओम प्रकाश पांडे आदि कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें