अनमोल कुमार

पटना राजधानी स्थित पीरबहोर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े केक 17 वर्षीय सोहेब नामक युवक को दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया सूत्रों के अनुसार पीएमसीएच के समीप सीतामढ़ी मोहल्ला मैं अपने घर के पास युवक बैठा हुआ था तभी दो युवक पैदल आ कर उसके कनपटी में पिस्तौल लगा दीया जब तक वह कुछ समझता अपराधियों ने गोली दागकर वहां से फरार हो गया युवक को चिंताजनक अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है थाना अध्यक्ष अपने दल के साथ मामले की छानबीन में लग गए है




