रिपोर्ट-आदित्यानंद आर्य
एंकर : जमीनी बटवारा विवाद को लेकर कर सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह वार्ड पांच में भतीजा ने अपने चाचा को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। जख्मी हो शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। जख्मी की पहचान चलित महतो के 40 वर्षीय पुत्र अजय सिंह के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भतीजा शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने बताया की शैलेंद्र लगातार पुश्तैनी जमीन बेच रहा था। का चाचा अजय सिंह द्वारा विरोध कर अपने हिस्से की जमीन बटवारा कर अलग करने की बात कही जा रही थी। जैसे नाराज भतीजा चाचा को मारने के लिए दो दिन से उसकी तलाश कर रहा था। इधर चिकित्सक ने बताया की फिलहाल जख्मी खतरे से बाहर है। जिसका इलाज जारी है।




