रमेन्द्र राजन की रिपोर्ट!
छपरा के बसारी में स्थित मातेश्वरी पब्लिक स्कूल में गीता की पढ़ाई आज गीता जयंती से शुरू कर दी गई है इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी जी एवं सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार उपस्थित थे स्वामी जी और एसपी संतोष कुमार ने इस मिशन की जमकर तारीफ की एवं स्कूल संचालक विजय कुमार सिंह को बधाई दी स्वामी जी ने कहा कि गीता एक पुस्तक नहीं है यह एक सार्थक जीवन जीने का कंप्लीट सार है एसपी संतोष कुमार ने कहा किया इंसान का मैनुअल गाइड है जैसे मशीनों का मैनुअल होता है इसलिए गीता जरूर पढ़ें……….




