Search
Close this search box.

नगर निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता का पालन के लिए हटवाया गया बैनर पोस्टर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

एक बार फिर जारी हुए नगर निकाय चुनाव के मतदान को लेकर कैमूर जिले के नगर पर्षद व नगर पंचायतों में आचार संहिता का डंडा चलना शुरू हो गया है। शनिवार को भभुआ नगर पर्षद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रत्यािशियों का होर्डिंग-बैनर और पोस्टर हटवाया। बता दें कि आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू होने के बाद सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के होर्डिंग तथा बैनर-पोस्टर हटाने का काम शुरू हो गया। नगर परिषद ने शहर में अभियान चलाकर चौक-चौराहों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर हटाकर जब्त कर लिए। अभियान के पहले दिन शहर के विभिन्न स्थानों से लगभग दर्जनों से अधिक होर्डिंग्स व बैनर हटाए गए। संबंधित नगर पर्षद व नगर पंचायत में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। नगर परिषद कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी अभियान चलाकर शहर के चौक चौराहों से होर्डिंग-बैनर उखाड़ फेंकेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें