आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में मंच पर खुलेआम शराब के साथ डांस का वीडियो वायरल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार

गया। बिहार में पूर्ण शराव बंदी के बाद भी देखिए तमंचे जैसा हवा में लहराते हुए शराब पीकर अश्लील गानों पर थिरिकते नर्तकी के साथ कुछ लोग । इससे साफ प्रतीत होता है कि बिहार में शराब बंदी नहीं शराब महंगी हुई है । ग्रामीणों ने बताया कि ये दृष्य गया ज़िले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के वलीचक गाँव में शुक्रवार की रात्रि यानी 02.04.2021 के आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का है । जिसमें एक शख्स को एक आर्केस्ट्रा नर्तकी के साथ अश्लील गाने पर खुलेआम दारू पीते देखा जा रहा है। जिससे ये साबित होता है कि शराबबंदी नहीं शराब महंगी हुई है । हद तो यह हो गई कि एक तरफ सरकार अश्लीलता पर रोक लगाने की बात करती है कि किसी भी वाहन में अश्लील गाने नहीं बजेंगे। वहीं समाज के बीच गाना भी अश्लील बज रहा है ।अश्लील नाच भी ऊपर से दारू भी पीते देखा जा सकता है । क्या सरकार द्वारा कानून केवल गरीब कमज़ोर पर लागू होता है कि अन्य लोग पर भी लागू होना चाहिए ।

Leave a Comment

और पढ़ें