अनिल शर्मा की रिपोर्ट:

नवादा। नवादा शराब कांड में बड़ी खबर सामने आई है, जहां एसपी डीएस सांवलाराम ने मामले में नवादा नगर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। एसपी ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शराब से मौत मामले में नगर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की गाज गिरी है। नगर थानाध्यक्ष टीएन तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। एसपी डीएस सांवलाराम की अनुशंसा पर मगध प्रक्षेत्र के आईजी ने यह कार्रवाई की है। नवादा एसपी डीएस सांवलाराम ने इसकी पुष्टि की है। मामले में एसपी ने बताया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम लगातार मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं नगर थाना प्रभारी के निलंबन से रिक्त हुए जगह पर उमाशंकर को प्रभार सौंपा गया है। यहां बता दें कि नवादा में जहरीली शराब सेवन से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें जिला पुलिस ने भी 15 लोगों के मरने की पुष्टि की है।