Search
Close this search box.

भागलपुर:-अवैध संबंध का विरोध करने पर एक महिला की ईंट से कूच कर कर हत्या!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविन्द कुमार

भागलपुर नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर एक महिला की ईंट से कूच कर हत्या कर दी,पति और गोतनी ने मिल कर हत्या की वारदात की घटना को अंजाम दिया है. मृतिका महिला पकड़ा निवासी मंटू राय की पत्नी मानो देवी है. ईंट से पति और उसकी भाभी द्वारा हमला कर दिए जाने के बाद महिला मानो देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.मृतिका मानो देवी की चचेरी बहन पकड़ा के निवासी पूजा देवी द्वारा उसे नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया,जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया . घटना के बाद नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर मायके वालों को सौंप दिया है. मामले की प्राथमिकी मृतिका की चचेरी बहन पूजा देवी के लिखित बयान के आधार पर पति मिंटू राय और मृतिका की गोतनी बबीता देवी को नामजद करते हुए नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है.पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. पुलिस को मृतिका के पति और उसकी प्रेमिका की तलाश है.वहीं दूसरी तरफ घटना की अंजाम देकर दोनों आरोपी फरार हो गए हैं बताया जा रहा है कि मृतिका के पति के साथ बबिता देवी से अवैध संबंध चल रहा है. मृतिका के पति मिंटू राय बाहर रह कर नौकरी करता है.10 दिन पहले वह गांव आया था.अक्सर मृतिका मानो देवी अपने पति के अवैध संबंध का विरोध करती थी जिससे बराबर घर में झगड़ा होते रहता था. वहीं मृतिका अपने पति और गोतनी बबीता देवी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था.जिसके कारण उसके पति और गोतनी समेत अन्य ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

Leave a Comment

और पढ़ें