अनिल शर्मा की रिपोर्ट :
पटना-रांची पथ एनएच 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव मोड़ के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई , जबकि दो परीक्षार्थी जख्मी हो गए. मृतक की पहचान ढाब गांव के फुलटूश कुमार के रूप में की गई है. जबकि घायलों में उसी थाना क्षेत्र के खैरा गांव का मंटू कुमार और विपुल कुमार के नाम शामिल है.
दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि तीनों बुलेट बाइक से हिसुआ जा रहे थे. मृतक उन दोनों परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र टीएस कॉलेज हिसुआ पहुंचाने जा रहा था
रास्ते में बरेव मोड़ के पास सड़क किनारे पिकअप वैन के चालक ने अचानक गाड़ी का दरवाजा खोल दिया और बाइक उससे जा टकराई. फलस्वरूप तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल नवादा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने फुलटूश को मृत घोषित कर दिया।