बांका के अमरपुर से प्रीतम सुमन

अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको गांव से थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय के द्वारा नशे में धुत्त उत्पात मचाते एक युवक को गिरफ्तार करते हुए थाना परिसर लाया गया। गिरफ्तार युवक भरको गांव निवासी रूदल बिंद बताया गया। थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सुचना मिली की भरको गांव में एक युवक नशे में धुत्त होकर उत्पात मचा रहा है। सुचना मिलने पर भरको गांव पहुंचकर उत्पात मचाते युवक को गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया। जहां ब्रेथ ऐनेलाईजर से जांच करते हुए मेडिकल जांच के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में युवक की अल्कोहल पीने की पुष्टि पाई गयी। युवक पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है।