प्रीतम सुमन
अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी होकर डर से अपने घरों में दुबक गयी थी। उन्हें अमरपुर सीओ स्वाति कृष्णा एवं थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने मानवता का परिचय देते हुए घर से बाहर निकाला। वहीं सीओ ने महिला के चेहरे से बह रही खुन को स्वयं अपने रूमाल से साफ करते हुए महिला को ढाढस बंधाते हुऐ अपनी वाहन से उपचार के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लेकर आई। जहां डाक्टर अशोक कुमार साह ने जख्मी महिला बीबी यासमीन का प्राथमिक उपचार किया। मामले को लेकर ज़ख्मी महिला ने बताया कि अमरपुर सीओ जमीन संबंधित विवाद का निपटारे को लेकर हसनपुर गांव आई थी और मेरे बड़े भाई को जमीन की कागजात दिखाने को कहा। जब मेरे भाई घर जमीन की कागजात निकालने गये तो गांव के ही मोहम्मद नियामत, मोहम्मद ओरंगजेब, मोहम्मद आलम तीन दर्जन ग्रामीणों के साथ ताबड़तोड़ ईंट से हमला करने लगा। हम सभी को चोटें आई हमलोग डर से अपने घरों में किवाड़ बंद कर दुबक गये। इस दौरान हमलावरों ने उग्र रूप धारण करते हुए घर के बाहर खड़ी बाईक, साईकिल, रानी की टंकी, फ्रीज आती ईंट से चकना चुर कर दिया। अमरपुर थाना से पुलिस प्रशासन का आने के बाद सभी हमलावर भाग गये। तब हमलोगों की जान बची ।पुलिस प्रशासन व सीओ मैडम के द्वारा हमारा प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया गया।