Search
Close this search box.

बाँका:-राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एसके श्रीवास्तव के साथ एस के पीयूष बांका से शंखनाद

जिले में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर से राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता रैली को डीएम
सुहर्ष भगत ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। ततपश्चात सभागार में डीएम
सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी, एवं जिलास्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य एवं मीडिया कर्मियों को शपथ दिलाया गया। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में जिले में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन- 2020 के अवसर पर शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से कराये गये निर्वाचन के लिए सबको धन्यवाद किया गया। उनके द्वारा राज्य स्तर पर निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वाले निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री रंजन कुमार चौधरी का भी उल्लेख किया गया। साथ ही आगे भी बांका जिले में निर्वाचन कार्य को और बेहतर तरीके से सम्पन्न करने का संकल्प दोहराया गया । जिला पदाधिकारी के संबोधन के पश्चात भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिये गये संदेश को भी प्रदर्शित किया गया। उसके बाद बिहार विधान सभा आम निर्वाचन -2020 के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 159-अमरपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए मतदान केन्द्र संख्या 119 के बी0एल0 ओ0 राजेश कुमार, 160-धोरैया (अ0जा0) विधान सभा क्षेत्र के श्रीमति बीबी अरशदी खातुन, 161-बांका विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रतिभा झा, 162- कटोरिया (अ0ज0जा0) विधान सभा क्षेत्र के लिए श्री गिरधर प्रसाद गुप्ता, 163- बेलहर विधान सभा क्षेत्र के लिए श्री उमेश कुमार बी0एल0ओ0 को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिनांक 22.01.2021 को जिला स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ममता भारती वेसरा, निर्मला बालिका उच्च विद्यालय हरिमोहरा, प्रखंड बौंसी, द्वितीय पुरस्कार राजनन्दनी कुमारी, वर्ग-09, डॉ0 हरिहर चौधर उच्च विद्यालय, बाराहाट, तृतीय पुरस्कार राखी कुमारी, वर्ग-8 प्रो0 म0 विद्यालय सैजपुर, बांका को दिया गया । इसी प्रकार पोस्टर लेखन के लिए प्रथम पुरस्कार काजल भारती, वर्ग-9, सी0एम0एस0 उच्च विद्यालय साहपुर (अमरपुर), द्वितीय पुरस्कार सचिन कुमार, वर्ग-9, डी0एच0 सी0 उच्च विद्यालय, बाराहाट, तृतीय पुरस्कार काजल कुमारी वर्ग-9, उच्च विद्यालय हरिमोहरा को दिया गया। इसी प्रकार निबंध लेखन के लिए प्रथम पुरस्कार पूजा कुमारी वर्ग-9 डॉ0 हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय बाराहाट, द्वितीय पुरस्कार किरण मरांडी वर्ग-9, निर्मला बा0 हाई स्कूल बौंसी, तृतीय पुरस्कार आद्या भारती, वर्ग-8, प्रो0म0विद्यालय, सैजपुर को दिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें