Search
Close this search box.

गिरिडीह:-चम्पादह में निबंधित श्रमिकों के बीच किया गया पोषाक कार्ड वितरण!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब


जमुआ प्रखण्ड के पोबी पंचायत अंतर्गत ग्राम चम्पादह में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित विधिक साक्षरता सह जागरूकता शिविर में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा निबंधित श्रमिकों (मजदूर) के बीच शर्ट, फुलपेंट का कपड़ा, श्रमिक कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया नकुल कुमार पासवान ने करते हुए केंद्र ,राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मो शाहिद अंसारी ने कहा कि सरकारी लाभ लेने के लिए ग्रामीण जागरूक रहे।संचालन करते हुए बीसी वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी नागरिकों को संवैधानिक स्तर पर प्रदत अवसर,अधिकार की अभिरक्षा जानकारी, जागरूकता,सतर्कता से होता है। प्राथमिकता के तहत श्रम ,नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा पंचायत के 18 से 55 आयुवर्ग के महिला पुरुष श्रमिकों का शत प्रतिशत निबंधन कर 15 प्रकार के योजनाओ के लाभ से आच्छादित करना है। पारा लीगल वोलेंटियर सुबोध कुमार साव ने झारखण्ड विधिक सेवाएं प्राधिकार द्वारा संचालित 5 योजनाओं सहित लक्ष्य,उद्देश्य, कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दिया। औजार के लिए श्रमिकों का फार्म भरा गया। वार्ड सदस्य मो इस्माइल अंसारी,जेबुना बीबी,अर्जुन मियां, भिखारी मियाँ,मो आफ़ताब ने विचार ब्यक्त किये। पोशाक मिलने से प्रसन्नता जाहिर करते हुए श्रमिकों ने विभाग के प्रति आभार ब्यक्त किया। उक्त अवसर पर सैकड़ों श्रमिक मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें