Search
Close this search box.

गिरिडीह:-जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में नुक्क्ड़-नाटक माध्यम से किया गया सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार-प्रसार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

32वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर जिला जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में द लीड फाउंडेशन द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की प्रस्तुति देकर आमजनों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित किया गया। साथ ही विभिन्न चैक चोराहों पर नुक्क्ड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत् आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनों को सड़क सुरक्षा संबंधी यातायात के नियमों से अवगत कराया गया। इसमें बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, वाहन चलाते समय नशापान नहीं करने/फोन का इस्तेमाल नहीं करने, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का इस्तेमाल किये जाने, यातायात नियमों का पालन करने, नियंत्रित स्पीड में वाहन चलाने, ओवरलोडिंग कर वाहन नहीं चलाने आदि नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही नुक्क्ड़-नाटक के माध्यम से पचंबा एवं भंडारी डीह व अन्य चौक- चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए।

जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य थीम ’’सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ से संबंधी कार्यक्रम किये गए तथा प्रत्येक वाहन चालकों को सीटबेल्ट, हेल्मेट के उपयोग की महत्ता को बताया गया। इस दौरान लापरवाही से वाहन नहीं चलाने, नशापान कर वाहन न चलाने, जरूरी कागजात साथ रखने, ओवर राईडिंग नहीं चलाने एवं गतिसीमा के अंदर वाहन चलाने की अपील की गई। साथ ही सड़क सुरक्षा सेल के सदस्यों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट का भी वितरण किया गया। इसके अलावे उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में नाटक दल के सदस्य व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें