शंखनाद ब्यूरो झारखंड
चास नगर निगम मे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी वर्टिकल थ्री के तहत चास प्रखंड के काला पत्थर में 640 यूनिट आवास का निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध मे चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा । पीएम आवास शहरी को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना में वैसे लोगो को लाभ दिया जाएगा, जो 17 जून 2015 से पहले यहां निवास कर रहे हो। उन्होंने बताया कि जो लोग इस आवास का लाभ लेंगे उनका सालाना इनकम 3 लाख होना चाहिए । इन आवासों को बनाने में प्रति आवास ₹5 लाख 61 हजार खर्च आएगा। जिसमें से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपये दिया जाएगा और बाकी बची रकम ₹3 लाख11 हजार लाभुक को देना होगा। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति इस योजना में आवास का लाभ लेना चाहते हैं उनको ₹5 हजार जमा कर सहमति व्यक्त करनी होगी, साथ ही 15 दिनों के अंदर ₹20 हजार जमा करना होगा ।उन्होंने बताया कि आवास लेने वाले लाभुक बैंकों से भी ऋण लेकर आवास ले सकते हैं ।उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरुआत हो चुकी है।