Search
Close this search box.

नालंदा:-
ई-रिक्शा एवं टेंपो चालक संघ ने दी आंदोलन की धमकी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :

नालंदा जिला ई रिक्शा व टेंपो चालक संघ ने प्रशासन के दौरंगी नीति के विरोध में आज सोगरा हाई स्कूल के ऐतिहासिक मैदान में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया। जिसमें नालंदा जिले के शहरी क्षेत्र के सभी चालकों ने शिरकत की।यह बैठक शुरू से ही हंगामेदार रही। टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष मन्ना यादव ने बताया कि प्रशासन के द्वारा लगातार सुधार के नाम पर शोषण करने का काम कर रही है।हम लोग चाहते हैं कि स्मार्ट सिटी में स्मार्ट शहर बने ।हम लोग करोड़ों रुपया सलाना नगर निगम को टैक्स के रूप में देते हैं लेकिन अभी तक सुविधा के नाम पर जीरो बटा सन्नाटा है। हम लोग के मुख्य मांग टेम्पई स्टैंड चार्जिंग पॉइंट है लेकिन अभी तक हम लोग को यह सुविधा नहीं दिया गया है। प्रशासन के द्वारा लगातार टेंपो चालकों के साथ दिन रात पुलिस मारपीट करती है तो कभी स्थानीय गुंडे माफियाओं के द्वारा टेंपो चालको के साथ मारपीट की जाती है। अगर यही स्थिति बरकरार रही तो प्रशासन के खिलाफ आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।वही चालको ने अपने परेशानियों को बयां करते हुए बताया कि ई रिक्शा चालकों को सही तरीके से सवारी उठाने नहीं देते हैं जबकि बड़े वाहन के चालक सड़क पर वाहन खड़ी कर सब्जी लेते हैं तो उन्हें कोई नहीं पीटता लेकिन हम टेंपो और ई रिक्शा चालकों को सवारी उठाने के दौरान पुलिसकर्मियों के द्वारा बुरा वर्ताव करते हुए मारपीट किया जाता है इतना ही नही ज्यादा बोलने पर मनमानी तरीके से चालान भी बसूला जाता है।

Leave a Comment

और पढ़ें