Search
Close this search box.

गिरिडीह:-कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा किया गया पशु स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

झारखंड सरकार के निर्देश पर पंचायत – तेलोडीह ग्राम – तेलोडीह कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा विशेष पशु स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग सैकड़ों गाय ,बैल बकरी, मुर्गी ,की अनेक बीमारियों की दवाइयां मुफ्त में विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई तथा ग्रामीणों को पशुओं में होने वाली कई बीमारियों तथा उससे होने वाले नुकसान और उनके उपचार हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों को कृत्रिम गर्भाधान के प्रति जागरूक किया गया। झारखंड सरकार के निर्देश पर पशुओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है,जो आधार कार्ड की तरह 12 अंकों का डिजिट रहेगा। इससे पशुओं को चिन्हित किया जाएगा और उन्हें समय-समय पर डॉक्टर की टीम द्वारा चिकित्सा मुहैया करायी जाएगी तथा उनकी बीमारियों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। पहले यह सुविधा झारखंड के कुछ ग्रामों में मिलती थी ।वर्तमान हेमन्त सोरेन की सरकार ये सुविधा झारखंड के सभी ग्रामों में देगी।

Leave a Comment

और पढ़ें