अरविंद कुमार की रिपोर्ट ;
पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने विश्व विख्यात साहित्यकार एरिक आर्थर ब्लेयर उर्फ जार्ज ओरवेल शताब्दी के महान साहित्यकार को उनके पुण्यतिथि के अवसर पर जॉर्ज ओरवेल की जन्मस्थली में उनके आदम कद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए .
उक्त अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा जॉर्ज ऑरवेल शताब्दी के महान साहित्यकार थे ।इन्होंने अंग्रेजी साहित्य में उच्च कोटि की रचना की है। जिसकी प्रशंसा आज भी लोग करते हैं.
उन्होंने कहा उनके जन्मस्थली धरोहर को सुरक्षित रखने के लिए मैदान में एक ऑडिटोरियम का निर्माण एवं फूलों के गार्डन लगाए जाएंगे ।इसके विकास का प्रस्ताव कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग को भेजा गया है। जिला प्रशासन की ओर से इसे जल्द ही धरातल पर उतारा जायेगा।