अरविन्द कुमार की रिपोर्ट:-
रुपए आभूषण सहित शामिल पांच अपराधी गिरफ्तार!
भागलपुर नवगछिया झंडापुर थाना क्षेत्र के
ओलियाबाद में हुए भीषण डकैती का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए शामिल पाँच अपराधियों को हथियार और लूटे गए सामान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी सुजीत कुमार ने नवगछिया एसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि नवगछिया पुलिस ने 48 घंटे के अंदर अंजाम दिये गये लाखों रुपए के भीषण डकैती के मामले का उद्भेदन करते हुए इस कांड में शामिल पांच अपराधियों को हथियार और लूटे गए रुपया और जेवरात के साथ धर दबोचा , डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि 16 जनवरी की देर रात ओलियाबाद निवासी विनोद जैन के घर पर डकैतों ने हमला कर 20 लाख रुपया नगद और लाखों रुपया का आभूषण हथियार के बल पर लूट लिया था, जिसके बाद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, इंस्पेक्टर अमर विश्वास ,पंकज कुमार,नीरज कुमार और हरिशंकर कश्यप के नेतृत्व में विशेष टीम का गठित टीम द्वारा मामले का उद्भेदन किया गया उक्त विशेष टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर डकैती कांड में शामिल पांच अपराधियों को 15 लाख 5 हजार 1 सौ 50 रुपए नगद, भारी मात्रा में सोना और चांदी के जेवरात, और अपराध में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।