Search
Close this search box.

बेगूसराय में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत! परिजनों का हंगामा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट :

परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप !

बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर कुछ देर के लिए सड़क जाम कर हंगामा किया। घटना नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक की है । बताया जाता है कि सुभाष चौक के निकट मायरा मेडी लैंड हॉस्पिटल में चेरिया बरियारपुर निवासी गौरव तिवारी के पत्नी कोमल कुमारी को 16 तारीख को परिजनों के द्वारा भर्ती कराया गया था। कोमल कुमारी को मायरा मेडी लैंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। भर्ती के बाद महिला का इलाज किया जा रहा था इस बीच हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात कही थी, आरोप है कि चिकित्सक के द्वारा इस पर आनाकानी की गई और आज सुबह उसकी मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने शव के साथ सुभाष चौक के निकट सड़क को जाम किया। मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन और परिजनों से बात कर मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया। परिजनों ने कहा कि इलाज के नाम पर लगभग 2 लाख रुपए लिया गया और सही सही इलाज भी नहीं किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें